17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने में कैदी के फांसी लगाने का मामला, थाना प्रभारी को शोकॉज

कोलकाता: ठाकुरपुकुर थाने में रविवार शाम को लॉकअप में गुड्ड सरदार उर्फ सूर्य सरदार (20) नामक छिनताई के एक आरोपी द्वारा फांसी लगाने की घटना में थाने के चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. दो के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. […]

कोलकाता: ठाकुरपुकुर थाने में रविवार शाम को लॉकअप में गुड्ड सरदार उर्फ सूर्य सरदार (20) नामक छिनताई के एक आरोपी द्वारा फांसी लगाने की घटना में थाने के चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

दो के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में थाने के प्रभारी देवतोष बसाक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि घटना के बाद विभाग के डीसी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया था और दो दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था. मंगलवार को डीसी (दक्षिण पश्चिम विभाग) सुब्रत मित्र ने रिपोर्ट जमा की. इसके आधार पर एएसआइ दिलीप बर्मन व कांस्टेबल भारत टुडू को निलंबित कर दिया गया, जबकि सब इंस्पेक्टर सुप्रदीमय मुखर्जी व कांस्टेबल उत्तम घोष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों के खिलाफ भी कदम उठाये जायेंगे.

क्या है मामला : ठाकुरपुकुर थाने के लॉकअप में रविवार शाम छिनताई के आरोपी गुड्ड सरदार ने फांसी लगा ली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वह दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर के खरीबाड़ी का रहनेवाला था. शनिवार रात को बेहला चौरास्ता के पास एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के मामले में गुड्ड को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. दिया था. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने जांच का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें