Advertisement
सावधान! ऐसे अकाउंट खाली करते है शातिर
ठगी. बैंक अधिकारी बता कर फोन करते हैं शातिर, कर देते हैं अकाउंट खाली ग्राहकों से पहले मांग रहे हैं आधार नंबर, फिर ले रहे एटीएम कार्ड की जानकारी विकास गुप्ता कोलकाता : अब तक खुद को बैंक अधिकारी बता कर ठगबाजों का गिरोह एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी देकर एटीएम कार्ड की जानकारी […]
ठगी. बैंक अधिकारी बता कर फोन करते हैं शातिर, कर देते हैं अकाउंट खाली
ग्राहकों से पहले मांग रहे हैं आधार नंबर, फिर ले रहे एटीएम कार्ड की जानकारी
विकास गुप्ता
कोलकाता : अब तक खुद को बैंक अधिकारी बता कर ठगबाजों का गिरोह एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की जानकारी देकर एटीएम कार्ड की जानकारी लेते थे और फिर अकाउंट से मोटी रकम निकाल लेते थे, लेकिन अब इस गिरोह ने ठगी का तरीका बदल लिया है. गिरोह के सदस्य अब ग्राहकों को आधार कार्ड अकाउंट में अपडेट करने की बात कह कर फोन कर रहे हैं.
फिर आधार कार्ड का नंबर मांगते हैं. इसके बाद आधार कार्ड के अकाउंट में अपडेट होने के प्रोसेस में होने की बात कह कर बैंक अकाउंट और एटीएम की जानकारी ले लेते हैं. फिर आधार के अपडेट होने की जानकारी देते हुए मोबाइल में आये ओटीपी बताने को कहते हैं. ओटीपी बताते ही ये शातिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
कैसे हुआ खुलासा : लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस तरह से गिरोह के जाल में फंस कर उत्तर कोलकाता के टाला इलाके के बनमाली चटर्जी स्ट्रीट के रहनेवाले पीड़ित व्यक्ति सुदीप्त राय चौधरी ने टाला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में उन्होंने आधार कार्ड का नंबर मांगने के बहाने बैंक अकाउंट से 17 हजार रुपये ऑनलाइन तरीके से निकाल लिये जाने की जानकारी दी. यह रुपये शातिर गिरोह के सदस्यों ने दो किस्तों में निकलवाये थे. शिकायत में उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को सरकारी बैंक का अधिकारी बताया और बैंक अकाउंट में अपडेट करने के लिए फोन पर आधार नंबर पूछा. इसके बाद एटीएम कार्ड की जानकारी लेकर आधार अपडेट होने की जानकारी देकर मोबाइल पर आयी चार अंकों की ओटीपी पूछ लिया. यह जानकारी देते ही उसके अकाउंट से 17 हजार रुपये गायब हो गये.
अन्य थानों में भी दर्ज हो रहे ऐसे अनगिनत मामले : इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि सिर्फ एक थाने में नहीं, कोलकाता पुलिस के क्षेत्र में पड़ने वाले कई थानों में इस तरह के नये मामले आ रहे हैं.
इसमें बेहला, न्यू अलीपुर, श्यामबाजार, गिरीश पार्क जैसे थाने प्रमुख हैं. फोन करने वाला अज्ञात व्यक्ति सबसे पहले आधार नंबर लोगों से पूछ रहे हैं, इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर और फिर अकाउंट से रुपये निकाल ले रहे हैं. हाल के दिनों में बैंकों द्वारा अकाउंट में आधार नंबर जोड़ने के निर्देश का यह गिरोह फायदा उठा रहे हैं. इसके कारण फोन पर एटीएम कार्ड नंबर या आधार नंबर की जानकारी मांगने वाले को कोई भी जानकारी ना दें. खुद बैंक जाकर यह काम पूरा करें.
कैसे बरतें सतर्कता
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि कोलकाता पुलिस के तरफ से कई निर्देश मैसेज के जरिये लोगों के मोबाइल में भेजे जाते हैं. इसमें प्रमुख हैं :किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपना एटीएम कार्ड की जानकारी ना दें
बैंक अधिकारी कहने के बावजूद उन्हें अकाउंट की जानकारी ना दें
कोई भी जरूरत पड़ने पर खुद बैंक में जाकर संपर्क करें
घर में महिलाओं व परिवार के सदस्यों को भी ऐसा ना करने को कहें
खुद को बैंक अधिकारी बता कर फोन करने वाले किसी भी व्यक्ति को फोन पर आधार नंबर ना बतायें
इस तरह की जानकारी बैंकों द्वारा भी ग्राहकों को मैसेज के जरिये भेजी जा रही है. ऐसा निर्देश का पालन करने पर लोग इस तरह की धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement