17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: एंटी राउडी स्क्वाड की टीम ने दो हथियार सप्लायरों को दबोचा, पोस्ता में पिस्तौल लिये घूम रहे थे

कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने पोस्ता इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास से पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपियों के नाम मुरसलिन शेख उर्फ मुसिन (50) मोहम्मद समसूद उर्फ शब्बीर (20) बताये गये हैं. इसमें मुसिन दक्षिण 24 परगना […]

कोलकाता : गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने पोस्ता इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास से पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपियों के नाम मुरसलिन शेख उर्फ मुसिन (50) मोहम्मद समसूद उर्फ शब्बीर (20) बताये गये हैं. इसमें मुसिन दक्षिण 24 परगना के फलता का रहनेवाला है, जबकि शमसूद बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बासुदेवपुर का रहनेवाला है. दोनों हावड़ा के श्रीनाथ पोराल लेन में एक किराये पर कमरा लेकर रहते थे.

उनके पास से आठ अर्द्धनिर्मित 7एमएम पिस्तौल व 17 सेमी फिनिस्ड 7एमएम पिस्तौल जब्त की गयी हैं. बुधवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर दोनों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर पोस्ता इलाके में स्थित सीआरपीएफ कैंप के बाहर से दोनों को दबोचा गया. उस समय दोनों के पास से सात इंप्रोवाइस्ड 7एमएम पिस्तौल बरामद की गयी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गयी, तब उनकी निशानदेही पर हावड़ा के श्रीनाथ पोराल लेन में मोहम्मद समसूद के किराये के घर से एक और इंप्रोवाइस्ड 7एमएम पिस्तौल व 17 सेमी फिनिस्ड 7एमएम पिस्तौल जब्त की गयीं.

प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले से लाकर हथियार के कल पूर्जे मोहम्मद समसूद हावड़ा स्थित मकान में लाकर रखता था, जहां से उन अर्द्धनिर्मित हथियारों की फिटिंग करने के बाद वह साथी मोरसेलिम शेख के साथ मिल कर कोलकाता के अलावा दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था. दोनों सीआरपीएफ कैंप के पास हथियार लेकर किसे बेचने वाले थे, इस बारे में उनसे पूछताछ हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें