उनके पास से आठ अर्द्धनिर्मित 7एमएम पिस्तौल व 17 सेमी फिनिस्ड 7एमएम पिस्तौल जब्त की गयी हैं. बुधवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर दोनों को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार के मुंगेर जिले से लाकर हथियार के कल पूर्जे मोहम्मद समसूद हावड़ा स्थित मकान में लाकर रखता था, जहां से उन अर्द्धनिर्मित हथियारों की फिटिंग करने के बाद वह साथी मोरसेलिम शेख के साथ मिल कर कोलकाता के अलावा दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था. दोनों सीआरपीएफ कैंप के पास हथियार लेकर किसे बेचने वाले थे, इस बारे में उनसे पूछताछ हो रही है.