21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी होम से आठ किशोर भागे, छह पकड़े गये

छेनी-हथौड़ी से तोड़ी गयी दीवार, बेखबर रहा होम प्रबंधन पूरे मामले की जिले के एडीएम कर रहे हैं जांच जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के सरकारी कोरक होम से फिल्मी अंदाज में आठ किशोर फरार हो गये. इन लोगों ने बिस्तर की चादरों की रस्सी बनायी और दीवार फांदकर चलते बने. हालांकि इनमें से छह को बाद […]

छेनी-हथौड़ी से तोड़ी गयी दीवार, बेखबर रहा होम प्रबंधन
पूरे मामले की जिले के एडीएम कर रहे हैं जांच
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के सरकारी कोरक होम से फिल्मी अंदाज में आठ किशोर फरार हो गये. इन लोगों ने बिस्तर की चादरों की रस्सी बनायी और दीवार फांदकर चलते बने. हालांकि इनमें से छह को बाद में पकड़ लिया गया है. गुरुवार देर रात को जलपाईगुड़ी शहर के रेसकोर्स पाड़ा स्थित होम में यह घटना घटी है. यह मामला सामने आने के बाद होम प्रबंधन में खलबली मच गयी. सभी किशोरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया.
बाद में करला वैली चाय बागान व कूचबिहार के हल्दीबाड़ी से तीन-तीन किशोरों को पुलिस ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अधिकारी रचना भगत भी होम का जायजा लेने पहुंचीं. इसके अलावा सीआइडी की एक टीम ने भी होम का जायजा लिया. होम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भागनेवाले सभी किशोरों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच है. ये सभी दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रह रहे थे. सीआइडी व पुलिस का मानना है कि होम प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ही यह घटना घटी है.
इधर, होम अधीक्षक प्रणय दे ने बताया है कि इन सभी लोगों ने कई चादरों को बांधकर एक रस्सी बनायी और उसी के सहायता से होम से फरार हो गये. जांच में पता चला है कि इन लोगों ने कमरे के अंदर लगी एक आलमारी के पीछे दीवार को तोड़ दिया है. वहां से छेनी, हथौड़ी आदि बरामद की गयी है. सीआइडी का मानना है कि दो सप्ताह से कम समय में इस दीवार को तोड़ना संभव नहीं है. जमीन से उस कमरे की ऊंचाई 25 फीट है. कई चादरों को जोड़कर बनायी गयी रस्सी के सहारे सभी किशोर ऊपर से नीचे आये और बाद में दीवार फांदकर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें