Advertisement
नशामुक्ति केंद्र में भर्ती होने के लिए की छिनताई
कोलकाता : पानी पीने के बहाने विमला सेठ (78) नामक एक वृद्धा के घर में घुसकर उसके गले से सोने का चेन छीनकर भागने के आरोप में लालबाजार की स्नैचिंग विभाग की टीम ने 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अरुण सरकार उर्फ सानू है. वह चारू मार्केट इलाके […]
कोलकाता : पानी पीने के बहाने विमला सेठ (78) नामक एक वृद्धा के घर में घुसकर उसके गले से सोने का चेन छीनकर भागने के आरोप में लालबाजार की स्नैचिंग विभाग की टीम ने 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अरुण सरकार उर्फ सानू है. वह चारू मार्केट इलाके के डीपीएस रोड का रहनेवाला है. उसके पास से छिनताई का सोने का चेन पुलिस ने बरामद कर लिया है. अदालत में पेश करने पर आरोपी को 11 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक 18 मार्च की दोपहर को वह चारू मार्केट के चारू एवेन्यू की रहनेवाली विमला सेठ के घर में घुसा था और उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गया. गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी को दक्षिण 24 परगना के गरिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह गलत दोस्तों की संगत में पड़कर नशे का आदी हो गया था.
उसे नशे की काफी लत लग चुकी थी. इस कारण वह इससे मुक्ति पाना चाहता था. घरवालों को बिना बताये वह नशामुक्ति केंद्र में भरती होने गया था. इसके लिए उसे छह हजार रुपये की जरूरत थी. इलाके की एक महिला ने बताया कि अगर वह कोई गहना या कीमती सामान उसके पास गिरवी रखेगा तो वह उसे छह हजार रुपये देकर मदद कर सकती है.
वह विमला के गले में सोने के चेन देख चुका था और उसने उसकी छिनताई का मन बना लिया. इसके बाद पानी के बहाने वह उसके घर में घुसा और चेन छीनकर वहां से भाग निकला और महिला से रुपये लेकर नशामुक्ति केंद्र में भरती होने की तैयारी कर रहा था. इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement