Advertisement
दहेज के लिए नवविवाहिता की जलाकर हत्या
सिलीगुड़ी को पोकाइजोत में घटी घटना पति और सास गिरफ्तार, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी सिलीगुड़ी. दहेज के लिये एक नव विवाहित गृहवधू को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. पांच दिन पहले ही उसकी शादी हुयी थी. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में प्रधान नगर थाना अंतर्गत पोकाइजोत इलाके […]
सिलीगुड़ी को पोकाइजोत में घटी घटना
पति और सास गिरफ्तार, पांच दिन पहले ही हुई थी शादी
सिलीगुड़ी. दहेज के लिये एक नव विवाहित गृहवधू को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. पांच दिन पहले ही उसकी शादी हुयी थी. सनसनीखेज यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट में प्रधान नगर थाना अंतर्गत पोकाइजोत इलाके में घटी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर प्रधान नगर पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को शनिवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को सात दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने मृतका का नाम ज्योति चौधरी (18) बताया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच दिनों पहले उसकी शादी हुयी थी. मृतका के मायके वालों को आरोप है कि दहेज की वजह से ही पति व ससुराल वालों ने बेटी को जलाकर मार डाला. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के परिवार वालों ने बताया है कि शादी के समय मांग के अनुसार दहेज दिया गया. लेकिन बेटी शादी के दिन से ही ससुराल वालों ने सताना शुरु कर दिया इतना कुछ देने के बाद भी आरोपी दामाद और उसकी मां की मांग बढ़ती जा रही थी. वह रोज बेटी पर मायके रुपये मांग कर लाने का दवाब दे रहे थे. अंत में शुक्रवार की रात उन लोगों ने मिलकर बेटी को जलाकर मार दिया. खबर मिलते ही पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची प्रधान नगर थाने की पुलिस ने ज्योति का जला हुआ शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बेज दिया है.
इसके बाद मृतका के परिवार वालों ने दामाद शिवधन दास व उसके परिवार वालों के खिलाफ प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने रात में ही आरोपी शिवधन व उसकी मां आशालता दास को गिरफ्तार कर लिया. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बताया कि बहू को जलाकर मारने की घटना में आरोपी पति व उसके मां को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने सात दिन की रिमांड पर दोनों को पुलिस को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement