35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम बोर्ड बैठक में मेयर पर हमला

सिर पर चोट, मेयर अशोक भट्टाचार्य अस्पताल में भरती सिलीगुड़ी. मासिक बोर्ड बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर तृणमूल वार्ड पार्षदों ने हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब बोर्ड बैइक खत्म होने में कुछ ही समय बचा हुआ था. इसी बीच तृणमूल के एक वार्ड पार्षद ने माइक उठाकर […]

सिर पर चोट, मेयर अशोक भट्टाचार्य अस्पताल में भरती
सिलीगुड़ी. मासिक बोर्ड बैठक में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर तृणमूल वार्ड पार्षदों ने हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब बोर्ड बैइक खत्म होने में कुछ ही समय बचा हुआ था. इसी बीच तृणमूल के एक वार्ड पार्षद ने माइक उठाकर मेयर के सिर पर दे मारा.उनके सिर पर गहरी चोट आयी है. तुरंत उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
शनिवार की बोर्ड बैठक में माकपा पार्षदों व विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस पार्षदों के बीच माहौल पहले ही गरम हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड बैठक खत्म होने से पहले मेयर परिषद सदस्य मुकुल सेनगुप्त विरोधी पार्षदों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान विरोधी दल नेता रंजन सरकार के अलावा तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा, नांटू पाल व अन्य विरोध करने लगे.
सभा को शांत कराने के दौरान चेयरमैन दिलीप सिंह व नांटू पाल के बीच बहस हो भी हो गयी. तब मामला थोड़ा शांत हो गया. उसके बाद तृणमूल वार्ड पार्षद निखिल सहनी ने सांस्कृतिक विकास के लिये बोरो कमेटी को दस लाख रुपये प्रतिवर्ष दिये जाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का विरोध सर्वप्रथम भाजपा पार्षदों ने किया. भाजपा वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यदि सांस्कृतिक विकास के लिये फंड मिलता है तो बोरो कार्यालय को नहीं बल्कि सीधे वार्ड पार्षद को मिलनी चाहिए. इसी प्रस्ताव पर बैठक में बहसबाजी शुरू हो गयी. इस पर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं. बंगाल की राजनीतिक व सामाजिक संस्कृति में बहुत बदलाव आया है. इसी बात पर विरोधी तृममूल कांग्रेस के पार्षद भड़क उठे. तृणमूल का कहना था कि बंगाल की संस्कृति में जिस बदलाव की बात मेयर कर रहे हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. इसके लिये मेयर को भरी सभा में क्षमा मांगनी चाहिए. इसी बात को लेकर वामो और तृणमूल वार्ड पार्षदों के बीच बवाल शुरु हो गया. जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया. कुछ तृणमूल वार्ड पार्षद मेयर पर लपक गए तो कुछ माइक पटकने लगे. इसी बीच किसी तृणमूल वार्ड पार्षद ने माइक मेयर के सर दे मारा. चोट लगते ही मेयर सीधे कुरसी पर गिर पड़े और सर को हाथ से पकड़ लिया. मेयर हमले की घटना से बैठक में अफरा-तफरी मच गयी. उन्हें आनन-फानन में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उनसे मिलने अस्पताल में माकपा नेता जीवेश सरकार गए.
और भी माकपा नेताओं और समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया. इस घटना के विरोध में देर शाम को माकपा ने यहां धिक्कार रैली भी निकाली.इस घटना की निंदा करते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह ने कहा कि यह अफसोसजनक है. सिलीगुड़ी की राजनीति में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुयी थी. भरी सभा में मेयर पर हमला करना हमारी संस्कृति नहीं है.
कांग्रेस वार्ड पार्षद सुजय घटक उर्फ काला ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, विरोध हो सकता है. खंडन किया जा सकता है लेकिन एक वार्ड पार्षद का भरी सभा में मेयर पर हमला करना सही नहीं है. एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का यह गैर जिम्मेदाराना हरकत है.
भाजपा की वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने कहा कि सिलीगुड़ी की राजनीति में यह पहली बार हुआ है. तृणमूल राज्य में विकास का जो झूठा दावा करती है उसका यह प्रत्यक्ष प्रमाण है. भरी सभा में एक मेयर पर हमला करने की संस्कृति भी तृणमूल की देन है. एक गणतांत्रिक देश में इस तरह की घटना बरदाश्त नहीं की जा सकती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें