उसके पिता को भी अवगत कराया. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने बूड़ा भद्र के खिलाफ प्रताड़णा का आरोप लगाया है. बूड़ा भद्र ने भी पहले से पारिवारिक विवाद से आत्महत्या करने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच शुरु कर दी है.
Advertisement
सिलीगुड़ी: पंखे से लटकता मिला युवक का शव
सिलीगुड़ी. बेटे की अचानक मौत को लेकर परिवार वालों ने उसके मालिक पर प्रताड़णा का आरोप लगाया है. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. मंगलवार की देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से एक युवक का शव पंखे से लटकता बरामद किया. […]
सिलीगुड़ी. बेटे की अचानक मौत को लेकर परिवार वालों ने उसके मालिक पर प्रताड़णा का आरोप लगाया है. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. मंगलवार की देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से एक युवक का शव पंखे से लटकता बरामद किया. मृतक की पहचान विजय मल्लिक (18) के रूप में की गयी है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत विजय मल्लिक न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत माइकल मधूसुदन कॉलोनी का निवासी था. वह बिजली मिस्त्री के रूप में बूड़ा भद्र नामक एक ब्यक्ति के साथ काम करता था. मालिक बूड़ा भद्र न्यूजलपाईगुड़ी के ही सूर्यसेन कॉलोनी का रहने वाला है. मंगलवार की रात उसका शव बूड़ा भद्र के घर से लटकता हुआ बरामद हुआ. घटना की जानकारी बूड़ा भद्र ने ही पुलिस को दी. साथ ही घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी. जबकि दूसरी ओर मृतक के पिता शिबू मल्लिक ने बूड़ा भद्र पर प्रताड़णा का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पिता का कहना है कि विजय पिछले काफी समय से उसके साथ काम कर रहा था. उसके पास करीब साढ़े नौ हजार रूपये बकाया था. जिसकी वजह से दोनों में विवादथा. बूड़ा भद्र किसी भी कीमत पर रूपया देने को तैयार नहीं था. बीती रात भी वह रूपया मांगने ही उसके घर गया था. देरात बूड़ा भद्र ने ही उसकी मौत की जानकारी दी.
इधर,बूड़ा भद्र ने बताया कि साढ़े तीन हजार मासिक वेतन पर विजय उसके साथ काम करता था. प्रतिमाह उसे वेतन दे दिया जाता था. रूपये को लेकर किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था. बल्कि वह पारिवारिक विवाद की वजह से काफी चितिंत रहा करता था. परिवार की खराब स्थिति के कारण वह उसके पास की काफी वक्त तक रहता था. यहां तक कि रात में भी उसी के घर रह जाता था. मंगलवार की रात भी वह यहीं रुका था. रात में उसने कब फांसी लगा ली,इसकी भनक भी नहीं लगी. नींद खुलने पर उन्होंने विजय को पंखे से लटका पाया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय वार्ड पार्षद गोलाप राय, न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement