Advertisement
सॉल्टलेक में प्रेमी पर फेंका एसिड, 4 जख्मी
कोलकाता. सॉल्टलेक के नयापट्टी बाजार में एक ज्वेलरी दुकान की मालकिन ने एसिड फेंक कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. विधाननगर इलेक्ट्रानिक्स थाना की पुलिस ने आरोपी मोनिका नस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सुबह 11:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, सोना दुकान की मालकिन मोनिका नस्कर और शांतिपद मंडल के […]
कोलकाता. सॉल्टलेक के नयापट्टी बाजार में एक ज्वेलरी दुकान की मालकिन ने एसिड फेंक कर चार लोगों को जख्मी कर दिया. विधाननगर इलेक्ट्रानिक्स थाना की पुलिस ने आरोपी मोनिका नस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना सुबह 11:30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, सोना दुकान की मालकिन मोनिका नस्कर और शांतिपद मंडल के बीच घनिष्ठ संबंध था. कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. शांतिपद रविवार को अपने बहनोई और साली को लेकर ज्वेलरी शॉप गये थे. इस दौरान दुकान मालकिन और शांतिपद के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि दुकान मालकिन मोनिका नस्कर ने शांतिपद पर अचानक एसिड फेंक दिया.
इस अटैक में शांतिपद समेत चार लोग जख्मी हो गये. सभी को विधाननगर महकमा अस्पताल ले जा गया. घटना की शिकायत विधाननगर इलेक्ट्रानिक्स थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मोनिका नस्कर केष्टोपुर के बागुईहाटी की और शांतिपद न्यूटाउन के तरूलिया का रहनेवाला है. मोनिका को सोमवार को विधानगर एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement