Advertisement
सभासदों ने ईओ को बंधक बनाया
सलेमपुर (देवरिया) : भटनी में नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचातयों में सरगर्मी बढ़ गयी है. शनिवार को नाराज सभासदों ने परिसीमन के प्रस्ताव में धांधली का आरोप लगाते हुए ईओ को बंधक बना लिया. इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी. कार्यालय में ईओ और सभासदों के बीच दो घंटे तक बहस हुई. नगर […]
सलेमपुर (देवरिया) : भटनी में नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचातयों में सरगर्मी बढ़ गयी है. शनिवार को नाराज सभासदों ने परिसीमन के प्रस्ताव में धांधली का आरोप लगाते हुए ईओ को बंधक बना लिया. इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी. कार्यालय में ईओ और सभासदों के बीच दो घंटे तक बहस हुई. नगर पंचायतों के वार्डों का वर्ष-2011 की जनगणना के अनुसार निर्धारण होना है. इसमें भटनी नगर के 12 वार्डों में धांधली की गयी है.
इसकी जानकारी होने पर सभासद उग्र हो गये. सुबह करीब आठ बजे कार्यालय में ईओ के होने की जानकारी होने पर सभासद पहुंच गये और कार्यालय में उन्हें बंधक बना लिया. सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन के इशारे पर मनमाने तरीके से वार्डों का परिसीमन निर्धारण किया गया है. केवड़ा मोहल्ले के आधे लोगों का नाम नूरीगंज और हरि कीर्तन मोहल्ले में जोड़ दिया गया. ऐसे में सभी वार्डों का परिसीमन उल्टा किया गया है. कार्यालय में ईओ और सभासदों के बीच कहासुनी हुई. ईओ की मनमानी की शिकायत लोगों ने डीएम अबरार अहमद से करने की बात कही. परिसीमन में बदलाव नहीं होने पर सभासदों ने आंदोलन की चेतावनी दिया है.
दो घंटे बाद यानी 10 बजे ईओ को सभासदों ने मुक्त किया. इस दौरान सभासद सुनील यादव, अशोक गुप्ता, राकेश जायसवाल, अनिल यादव, ओमजी गुप्ता मौजूद रहे. ईओ सीताराम यादव ने बताया कि बंधक बनाने की बात गलत है. कार्यालय में आकर सभासद बेवजह हंगामा किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement