इमारत की दूसरी मंजिल की बालकोनी से गिर कर हुई मौत
मैदान थाने की पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस के साथ एयरफोर्स की ओर से भी होगी विभागीय जांच
कोलकाता : मैदान इलाके में स्थित इंडियन आर्मी के इस्टर्न कमांड फोर्ट विलियम के अंदर एयरफोर्स के विंग कमांडर की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों से मौत हो गयी. रविवार सुबह पांच बजे इमारत की दूसरी मंजिल में स्थित बालकोनी से वह नीचे गिर पड़े. लहूलुहान हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम विंग कमांडर एसवीआर मूर्ति है.खबर पाकर मैदान थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है घटना : पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह पांच बजे के करीब खबर पाकर वह फोर्ट विलियम के अंदर पहुंचे. वहां एक इमारत की बालकोनी के नीचे उनका शव पड़ा देखा. प्राथमिक जांच में पता चला कि शनिवार देर रात को कमरे के दूसरे तल्ले में स्थित बालकोनी में उन्हें देर रात को देखा गया था. बताया जा रहा है कि जिस जगह वह खड़े थे, उस बालकोनी की रेलिंग की ऊंचाई सिर्फ 2.5 फीट के करीब है. इस कारण रात को नियंत्रण खोने के कारण वह नीचे गिर गये होंगे. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल मैदान थाने की पुलिस मामले की गहराई तक जाकर इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
वहीं, इस घटना के बाद इंडियन एयरफोर्स के तरफ से भी हैदराबाद के निवासी विंग कमांडर एसवीआर मूर्ति की रहस्यमय मौत की विभागीय जांच करने का फैसला लिया गया है. इस घटना के बाद उनके घरवालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस घटना के बाद से उनके साथ रहने, काम करनेवाले अन्य जवान व उनके परिजन शोकाकुल हैं.