उसे देखते ही सबने हमला कर दिया. बांस, लोहा के रड समेत अन्य हथियार लेकर उसकी तरफ दौड़े. उसे लक्ष्य कर बम भी फेंके. वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वेस्ट पोर्ट थाना में पहुंचा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाके में पार्किंग के मालिकाना हक को लेकर दोनों पक्ष में काफी दिन से विवाद चल रहा था. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेस्ट पोर्ट : पार्किंग विवाद होने पर बदमाशों की हरकत, युवक पर किया जानलेवा हमला
कोलकाता: वेस्ट पोर्ट इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने उसे लक्ष्य कर बम भी फेंके. हालांकि वह किसी तरह बच निकला. पीड़ित युवक का नाम हसन नकवी (40) है. वह गार्डेनरीच रोड का रहनेवाला है. उसने इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी है. क्या […]
कोलकाता: वेस्ट पोर्ट इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने उसे लक्ष्य कर बम भी फेंके. हालांकि वह किसी तरह बच निकला. पीड़ित युवक का नाम हसन नकवी (40) है. वह गार्डेनरीच रोड का रहनेवाला है. उसने इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी है.
क्या है घटना : पुलिस को बताया कि वेस्ट पोर्ट इलाके के धोबिया तालाब स्थित पार्किंग ग्राउंड के पास उसे सुल्ताना नामक एक महिला ने बुधवार शाम में बुलाया था. वहां पहुंचा तो देखा कि सुल्ताना अपने साथियों के साथ खड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement