घटना के बाद से आरोपी शुभ मंडल फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले से ही अपराधी है. उसके नाम पर पहले से चोरी व छिनताइ जैसे मामले दर्ज हैं. घटना के बाद से आरोपी इलाके से फरार है, पुलिस उसकी तालाश कर रही है.
Advertisement
चौथी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश
मालदा. चॉकलेट का प्रलोभन देकर एक बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश करने का आरोप पड़ोसी युवक शुभ मंडल पर लगा है. घटना की खबर फैलते ही युवक इलाके से फरार हो गया है. इस घटना को लेकर गांव में सालिशी सभा भी बुलायी गयी. पंचो के निर्णय के आधार पर पुलिस थाने में प्राथमिकी […]
मालदा. चॉकलेट का प्रलोभन देकर एक बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश करने का आरोप पड़ोसी युवक शुभ मंडल पर लगा है. घटना की खबर फैलते ही युवक इलाके से फरार हो गया है. इस घटना को लेकर गांव में सालिशी सभा भी बुलायी गयी. पंचो के निर्णय के आधार पर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है. शर्मनाक यह घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत रायपुर इलाके में घटी है. पीड़ित बच्ची स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार की छात्रा है.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छात्रा विद्यालय से घर लौट रही थी. तभी चॉकलेट देने के नाम पर आरोपी छात्रा को अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. सालिशी सभा में पीड़ित बच्ची ने घटना की पूरी जानकारी दी है. पीड़िता की मां ने बताया कि घर लौटने पर वह काफी शांत थी. पहले तो लगा कि स्कूल में कुछ हुआ है फिर जबरदस्ती पूछने पर उसने सारी बात बता दी. इसके बाद गांव में एक सालिशी सभा बुलायी गयी. सभा के निर्णय के अनुसार ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement