कोलकाता: घरेलू विवाद से तमतमाये एक व्यक्ति ने चॉपर (एक तरह का धारदार हथियार) से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया. मां को बचाने आये बेटे को भी नहीं छोड़ा. अपने 16 वर्षीय बेटे पर भी हथियार चला दिया, जिससे उसका एक कान कट गया. गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को एमआर बांगुर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों की पहचान गुरिया परवीन और मोहम्मद शरफराज के रूप में हुई है.
खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी मोहम्मद कुरबान को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना वेस्टपोर्ट इलाके के सीजीआर रोड स्थित सीक लेन की है. जख्मी गुरिया परवीन ने पुलिस को बताया कि वह सीक लेन स्थित एक झोपड़ी में रहती है. गुरुवार शाम में पति के साथ उसका विवाद हो गया. गुस्से में आकर पति ने चॉपर से उस पर हमला कर दिया.
चीख सुनकर उसे बचाने के लिए बेटा मोहम्मद शरफराज पहुंचा. यह देख पति और गुस्से में आ गया और उसने बेटे पर भी हथियार चला दिया. हमले में बेटे का बायां कान कट गया. आरोपी मोहम्मद कुर्बान की इस हरकत के कारण इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं. शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.