शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को हनुमान जयंती के अवसर पर वह पत्नी व बच्चे के साथ भवानीपुर इलाके में स्थित गोल मंदिर में गये थे. एल्गिन रोड में स्थित एक होटल के पास उसने अपनी कार को पार्क किया था. पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि मंदिर से लौटकर जब वह कार के पास पहुंचे तो होटल के दो सुरक्षागार्ड उनके साथ बदसलूकी करने लगे. कर्मियों का आरोप था कि रिजर्व पार्किंग प्लेस में उसने कैसे अपनी कार को पार्क कर लिया.
बात बढ़ी और दोनों सुरक्षाकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे. यह देखकर जब उनकी पत्नी बचाने पहुंची तो शराब के नशे में होटल के सुरक्षागार्ड ने उसके साथ छेड़खानी की. खबर पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस पहुंची और संजय वर्मा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. दूसरे आरोपी की तलाश हो रही है.