उसे तुड़वाने का काम कर रहे हैं. यह काम सुबह छह बजे से शुरू हो गया. प्रमोटर अमल पाल के लोग तोड़ने का काम कर रहे थे. मानस ने उस समय मकान तोड़नेवाले लोगों से यह अपील की कि तोड़ने का काम थोड़ा विलंब से होने पर बढ़िया होता. उसके पिता बीमार हैं, रात भर सोये नहीं हैं.
सुबह उन्हें नींद आयी है. आवाज से जग जायेंगे. इसलिए मकान तोड़ने का काम थोड़ी देर से हो. इसी बात पर मकान तोड़नेवाले लोग उस पर नाराज हो गये. बहस होते-होते मारपीट हो गयी. लोगों ने उसे खूब पीटा और उसके घर में रखी मोटरसाइकिल को भी तोड़ डाला. घायल मानस को हिंदमोटर के एक गैर सरकारी अस्पताल में भरती किया गया. इस बाबत उत्तरपाड़ा थाना में एक मामला दर्ज हुआ है. पुलिस छानबीन कर रही है.