छठी कक्षा की छात्रा की मौत से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. शव को लेकर इन लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसकी वजह से करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मालदा, नालागोला सड़क जाम में सैकड़ों यात्री फंस गये. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची.
स्थानीय बीडीओ भी घटनास्थल पर आये. इन लोगों को भी आम लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम खत्म करने पर सहमत हुए. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्राफिक को सामान्य किया. इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.