Advertisement
ट्रेलर में पीछे से घुसी कार, चार की मौत
शक में चली गयी पति-पत्नी की जान बलिया : शहर के मिड्ढ़ी मुहल्ला निवासी नवदंपती की जान शक में चली गयी. मोबाइल से बात करने को लेकर उनके बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि युवक ने पहले पत्नी की हत्या की और खुद फंदे से लटकर मौत को गले लगा लिया. परिवार के साथ भोजन […]
शक में चली गयी पति-पत्नी की जान
बलिया : शहर के मिड्ढ़ी मुहल्ला निवासी नवदंपती की जान शक में चली गयी. मोबाइल से बात करने को लेकर उनके बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि युवक ने पहले पत्नी की हत्या की और खुद फंदे से लटकर मौत को गले लगा लिया. परिवार के साथ भोजन करने के बाद जितेंद्र व पूनम घर के प्रथम तल पर अपने कमरे में सोने चले गये. इसी बीच पूनम के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. पुलिस की मानें तो पत्नी का रात में मोबाइल से बात करना पति को नागवार गुजरा तथा इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. कोतवाली पुलिस के मुताबिक जितेंद्र ने पहले पूनम की पिटाई की. इसके बाद रस्सी से बीवी का गला घोंट दिया.
पूनम की मौत के बाद वह खुद साड़ी के फंदे से लटक गया. शुक्रवार की सुबह सात बजे जब जितेंद्र का भाई धर्मेंद्र उस कमरे में गया तो जितेंद्र का शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था, जबकि उसकी पत्नी फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी. धर्मेंद्र के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये.उन्होंने जितेंद्र के शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद मामले से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण की छानबीन हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement