सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में छिनताइबाज एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं. बीती रात को सिलीगुड़ी थानांतर्गत मिलनपल्ली इलाके में सरेआम एक अधेड़ महिला के गले से सोने की चेन छिनताइ का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला सोमा चटर्जी ने रात में ही थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट की रहनेवाली सोमा के अनुसार वह सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली में अपने रिश्तेदार के यहां आयी हुई है.
कल रात को जब वह मिलनपल्ली में रिश्तेदार के घर जा रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पीछे अचानक आ गये. वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गले से अचानक चेन छिन लिया. युवक को पकड़ने की काफी कोशिश की और चिल्लाइ भी . लेकिन दोनों बदमाश काफी तेज रफ्तार में बाइक चलाकर चिल्ड्रेन पार्क से होते हुए शक्तिगढ़ की ओर फरार हो गये.
इस दौरान पीड़ित महिला की चित्कार सुनकर आस-पास के लोग भी इकट्ठे हुए और कई लोग अपनी-अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में बाइक चलाकर अंधेरी गलियों में रफूचक्कर हो गये. कुछ रोज पहले भी मिलनपल्ली-बाबूपाड़ा के गौशाला रोड में भी एक महिला से सोने की चेन छिनताइ का मामला सामने आया था. मामला सामने आते ही सिलीगुड़ी थाना की पुलिस भी अब हरकत में आ गयी है. पुलिस ने गहन तफ्तीश शुरु कर दी है. बीती रात को वारदात वाले जगह के आस-पास के बिल्डिंगों में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के जरिये बदमाशों को चिह्नित किये जाने की कोशिश की जा रही है.