सिलीगुड़ी. एंटी नाकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 34 नंबर बटालियन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर अफीम और गांजा बरामद किया है. यह जानकारी एनसीबी के जोनल निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने दी. इस मामले में एक ब्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. जिस स्थान पर अफीम तथा गांजे को छिपाकर रखा गया था, उसके मालिक को पकड़ा गया है.
दिलीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह संयुक्त कार्रवाई कूचबिहार जिले के माथाभांगा थाना अंतर्गत इन्द्रखूटी गांव में की गई. गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब एक किलो से अधिक अफीम तथा 68 किलो गांजा बरामद किया गया है. जब्त सामग्रियों की बाजार कीमत 45 लाख रुपये के आसपास है.
श्री श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इन्द्रखूंटी गांव में नारायण विश्वास नामक एक व्यक्ति के घर में गांजा तथा अफीम होने की गुप्त सूचना एनसीबी को पहले से ही मिल गई थी. उसके बाद एसएसबी के साथ मिलकर वहां अभियान चलाया गया. मुख्य आरोपी नारायण विश्वास को पकड़ा गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस गांव के आसपास के इलाकों में गांजे की खेती होती है. वहीं से गांजे को लाकर यहां जमा रखा गया था. गांजे के खेप को मुर्शिदाबाद पहुंचाने की योजना थी. इस कारोबार में कई और लोगों के जुड़े होने की संभावना है. इन सभी की तलाश की जा रही है.