कोलकाता: राज्य के लोगों को भय मुक्त वोट देने के लिए उनके बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने नयी पर्यवेक्षक टीम भी बनायी है. जो अगले कुछ दिनों के अंदर ही यहां पहुंचेगी और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलायेगी. चुनाव आयोग ने अवेयरनेस आब्जार्वर या जागरूकता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जा रही है.
चुनाव आयोग की ओर पहली बार इस प्रकार के पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जा रही है. यह पर्यवेक्षक यहां के कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे और साथ ही यहां के वोटरों को भय मुक्त होकर वोट देने के लिए जागरूक करेंगे. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने कई सारे कदम उठाये हैं. इससे पहले राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, मिजोरम में विस चुनाव के दौरान आयोग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया था, अब आयोग इसे पूरे देश में शुरू करना चाहती है.
जिससे लोग कम से कम अपने मतदान केंद्र में आकर चुनाव दे सके. पिछले विस चुनाव में इस अभियान से सफलता भी मिली है. मतदाता सूची में नामांकन की जानकारी देने के लिए आयोग की ओर से नौ मार्च को विशेष शिविर लगाया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों में बूथ ऑफिसर के माध्यम से यह शिविर लगाया जायेगा. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोग यहां पर जानकारियां एकत्रित कर पायेंगे. जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह भी नामांकन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं