इसलिए मामले की सच्चाई जानने के लिए हाइकोर्ट के न्यायाधीश ने मामले के जांच अधिकारी को तलब किया है. गौरतलब है कि सोदपुर के आरएन एवेन्यू की रहनेवाली मधुपर्णा भट्टाचार्य अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी, उसी समय कमरहट्टी में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी थी.
जब मधुपर्णा परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो उन लोगों को पता चला कि जब वह बाइक से जा रही थी, उसी समय एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक उसे अपनी ओर खींच रहे थे और उसी समय वह बाइक से गिर गयी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. इस संबंध में मधुपर्णा के पिता फाल्गुनी भट्टाचार्य ने बेलघरिया थाने में मामला किया और कहा कि यह कोई सड़क दुर्घटना नहीं है. पुलिस को इस घटना की जांच करनी चाहिए. लेकिन बेलघरिया थाना पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना का नाम देकर फाइल बंद कर दिया. इसके बाद मृत युवती के पिता ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. फाल्गुनी भट्टाचार्य के वकील जयंत नारायण चटर्जी व शीर्षेंदु सिंह राय ने बताया कि शहर के सभी रास्तों पर सीसीटीवी लगा हुआ है, पुलिस अगर चाहती तो सीसीटीवी देख कर सच्चाई का पता लगा सकती थी. इसके साथ ही घटनास्थल पर दो बाइक गिरे हुए थे, पुलिस चाहती तो वहां से भी सबूत प्राप्त कर सकती थी. मामले की सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने आगामी गुरुवार को मामले के आइओ को तलब किया है.