खेल मैदान में मिला शव,भतीजे की हत्या के मुख्य गवाह थे, स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
मालदा. एक खेल मैदान से सीपीएम नेता का शव बरामद होने से इंगलिशबाजार थाना की नरहट्टा ग्राम पंचायत के बाबूपुर गांव में सनसनी फैल गयी. मंगलवार सुबह में शव की बरामदगी सीपीएम नेता के घर से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई. खबर पाकर मौके पर पहुंची इंगलिशबाजार थाना की पुलिस को ग्रामवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने सीपीएम नेता की मौत की सीबीआइ जांच की मांग की है. सुबह से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन काफी देर तक चला. अंत में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड लेकर भी आयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत सीपीएम नेता का नाम अनीसुर रहमान (60)था. अभी वह नरहट्टा ग्राम पंचायत के बाबूपुर इलाके के पंचायत सदस्य थे. अनीसुर रहमान इंगलिशबाजार पंचायत समिति के सदस्य भी रह चुके थे. वह इलाके में प्रभावशाली सीपीएम नेता के रूप में जाने जाते थे. इस घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई मुकलेसुर रहमान ने भी इंगलिशबाजार थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात अनीसुर मसजिद से जुड़े एक मामले को लेकर बैठक में शामिल हुए थे. तभी उनके पास एक फोन आया और वह बैठक छोड़कर चले गये. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. मंगलवार की भोर में इलाके के कुछ लोग खेत में काम करने गये, तो उन्होंने अनीसुर का शव खेल मैदान में पड़ा देखा.
पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर रस्सी का दाग था. जहां शव था उसी के पास एक साइकिल भी पड़ी थी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि दम घोंट करके अनीसुर रहमान की हत्या की गयी है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि साल 2008 में अनीसुर रहमान के एक भतीजे अली हसन की बदमाशों ने हत्या कर दी थी. उस घटना के मुख्य गवाह अनीसुर ही थे.
उस हत्याकांड में आठ बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी. आरोप है कि बदमाश तभी से मामले से हट जाने के लिए अनीसुर पर दबाव बना रहे थे. परिवार का कहना है कि उसी घटना को लेकर अनीसुर की हत्या की गयी है.सीपीएम के जिला सचिव अंबर मित्र ने कहा कि उनकी पार्टी के एक पंचायत सदस्य की हत्या हुई है. इस मामले में इंसाफ की मांग संबंधित थाने की पुलिस से की गयी है. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.