खुद को बैंक मैनेजर बता कर कभी महिला तो कभी पुरुष कर रहे हैं फोन
एटीएम व क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर ले रहे कार्ड की जानकारी
कार्ड की जानकारी देते ही अकाउंट से 50 से 95 हजार तक हो जा रहे गायब
पाटुली में 55 हजार तो सिंथी में बैंक से निकाले गये तीन हजार
कोलकाता : कभी महिला और कभी पुरुष की आवाज में महानगर के लोगों को फोन किये जा रहे हैं. फोन करनेवाले खुद को बैंक का मैनेजर व सीनियर मैनेजर बता रहे हैं. वे ग्राहकों को एटीएम व क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर उनसे बातों ही बातों में कार्ड की जानकारी हासिल कर ले रहे हैं. इसके बाद 50 हजार रुपये से 95 हजार रुपये तक ग्राहकों के बैंक खाते से निकाल लिये जा रहे हैं.
महानगर में इस तरह ठगी करने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. महानगर के दो अलग-अलग इलाकों में इस गिरोह के जाल में फंस कर दो लोग ठगी के शिकार हुए हैं. पहली घटना पाटुली इलाके में घटी. पीड़ित महिला के पति अलोक मुखर्जी ने इसकी शिकायत पाटुली थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी महिला ने उनकी पत्नी को फोन कर एटीएम कार्ड ब्लाॅक होने का डर दिखाया और कार्ड की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद पत्नी के बैंक अकाउंट से 55 हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दूसरी शिकार साउथ सिंथी रोड की रहनेवाली सुवेच्छा साहा ने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि दूसरे राज्य से किसी ने मेरे पिता के मोबाइल पर फोन कर उनसे कार्ड की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद बैंक अकाउंट से तीन हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिसकर्मियों का कहना है कि कई बार पुलिस व बैंक की तरफ से लोगों को मैसेज भेज कर इस सिलसिले में जागरूक किया जा रहा है, लेकिन फिर भी लोग इस तरह की धोखाधड़ी के शिकार होते जा रहे हैं.