चार हमलावरों ने घेर शुरू कर दी फायरिंग रविवार रात में तृणमूल नेता ग्राम पंचायत के काम से डोमहाट इलाके में गये थे. वह अपने एक सहयोगी रबिउल शेख के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. डोमहाट बांध इलाके से थोड़ा आगे बढ़ने पर तीन-चार बदमाशों ने मोटरसाइकिल को घेर लिया और दनादन कई गोलियां तृणमूल नेता पर दाग दीं. एक गोली उन्हें लग गयी थी. बाइक चालक तृणमूल नेता को लेकर किसी तरह रूस्तम पुलिस स्टैंड पहुंचा. घायल तृणमूल नेता को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. रबिउल शेख ने पुलिस को बताया है कि रात के अंधेरे में वह किसी को नहीं पहचान सका.
Advertisement
मालदा में तृणमूल उपप्रधान पर गोलियां दागी
मालदा. तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान शाजहां शेख को बदमाशों ने गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. यह घटना रविवार की रात करीब नौ बजे मानिकचक थाना अंतर्गत डोमहाट बांध इलाके में हुई. शाजहां धरमपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. उनके भाई मोजाहर शेख […]
मालदा. तृणमूल कांग्रेस के उपप्रधान शाजहां शेख को बदमाशों ने गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. यह घटना रविवार की रात करीब नौ बजे मानिकचक थाना अंतर्गत डोमहाट बांध इलाके में हुई. शाजहां धरमपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. उनके भाई मोजाहर शेख ने मानिकचक थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाशी में छापामारी जारी है. शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
कुणाल कांति दास, ओसी (मानिकचक थाना)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement