पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सोमवार को इन्हें सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह दार्जिलिंग मोड़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान सिक्किम नंबर की एक कार पर पुलिस की नजर पड़ी. इसी रास्ते से पुराने रद्द नोट लेकर जाने की एक गुप्त जानकारी पुलिस के पास थी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली.
गाड़ी से रुपयों से भरा एक सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें नौ लाख 47 हजार रुपये मिले. इसमें प्रतिबंधित 500 के 1494 नोट और 1000 रुपये के 200 नोट हैं. कार में चार लोग सवार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम परम बहादुर दर्नाल, राम शंकर कुशवाहा, पासंग तमांग और विक्रम कालीकोटे बताया गया है. पुलिस के अनुसार, परम बहादूर सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थित राजीव नगर का निवासी है. जबकि राम शंकर मध्य प्रदेश, पासंग तमांग और विक्रम कालीकोटे सिक्कम के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 41 और 102 के तहत मामला दायर किया है. दार्जिलिंग मोड़ से गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को प्रधान नगर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.