29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में साढ़े नौ लाख के अचल नोट जब्त

सिलीगुड़ी. नोटबंदी के करीब पांच महीने बाद सिलीगुड़ी से नौ लाख 47 हजार रुपये के अचल नोट बरामद हुए हैं. रविवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर के दार्जिलिंग मोड़ से यह बरामदगी की. इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी 1000 और 500 के पुराने नोट […]

सिलीगुड़ी. नोटबंदी के करीब पांच महीने बाद सिलीगुड़ी से नौ लाख 47 हजार रुपये के अचल नोट बरामद हुए हैं. रविवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शहर के दार्जिलिंग मोड़ से यह बरामदगी की. इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी 1000 और 500 के पुराने नोट बदलने के लिए कोलकाता ले जा रहे थे.

पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सोमवार को इन्हें सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह दार्जिलिंग मोड़ इलाके में नाका चेकिंग के दौरान सिक्किम नंबर की एक कार पर पुलिस की नजर पड़ी. इसी रास्ते से पुराने रद्द नोट लेकर जाने की एक गुप्त जानकारी पुलिस के पास थी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी ली.

गाड़ी से रुपयों से भरा एक सूटकेस बरामद हुआ, जिसमें नौ लाख 47 हजार रुपये मिले. इसमें प्रतिबंधित 500 के 1494 नोट और 1000 रुपये के 200 नोट हैं. कार में चार लोग सवार थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम परम बहादुर दर्नाल, राम शंकर कुशवाहा, पासंग तमांग और विक्रम कालीकोटे बताया गया है. पुलिस के अनुसार, परम बहादूर सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ स्थित राजीव नगर का निवासी है. जबकि राम शंकर मध्य प्रदेश, पासंग तमांग और विक्रम कालीकोटे सिक्कम के निवासी हैं. पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 41 और 102 के तहत मामला दायर किया है. दार्जिलिंग मोड़ से गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को प्रधान नगर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.

रिजर्व बैंक में बदले जा रहे हैं पुराने नोट
आठ नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने 500 और एक हजार के नोट रद्द करने की घोषणा की थी. पुराने नोट बदलने के लिये 30 दिसंबर तक का समय दिया गया था. 30 दिसंबर के बाद सिर्फ भारतीय रिजर्व बैंक को विशेष परिस्थितियों में रद्द नोटों को बदलने का निर्देश दिया गया. 31 मार्च तक मुंबई, नयी दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और नागपुर स्थित रिजर्व बैंक कार्यालय में नोट बदलने का काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें