28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

190 कछुओं संग यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

मालदा: मालदा टाउन स्टेशन पर 190 कछुओं के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से यह गिरफ्तारी हुई. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के नाम बोलाकू कुमार और बहराइची कुमार है. इनका घर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले […]

मालदा: मालदा टाउन स्टेशन पर 190 कछुओं के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से यह गिरफ्तारी हुई. आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के नाम बोलाकू कुमार और बहराइची कुमार है. इनका घर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में है.
ये लोग गुरुवार को फरक्का एक्सप्रेस से मालदा टाउन स्टेशन पर उतरे. इनके पास सात काले बैगों में 190 कछुए थे. एक नंबर प्लेटफार्म पर दोनों युवकों को संदेहास्पद स्थिति में देखकर रेल पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ शुरू होते ही दोनों ने कछुआ तस्करी की बात मान ली. उन्होंने बताया कि वे लोग इन कछुओं को दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर इलाके में ले जानेवाले थे. वहां इन कछुओं को दूसरे तस्करों के हाथों में सौंपना था.
यूपी से बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं कछुए
सूत्रों ने बताया कि बीते कुछ समय से कछुओं को तस्करी कर उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश ले जाये जाने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के तस्करों को एक हजार से भी अधिक कछुओं के साथ मालदा में गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें