जलपाईगुड़ी. एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप कुछ युवकों पर लगा है. सनसनीखेज यह घटना जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना अंतर्गत बारोघरिया इलाके में घटी है. कोतवाली थाने में कुल सात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोप है कि ब्लेड से छात्रा के हाथ पर घातक प्रहार किया गया है. पीड़ित छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुराने जमीन विवाद की वजह से यह घटना घटी है. आरोप है कि स्थानीय कुछ लोग घर में घुसकर पहले छात्रा के साथ काफी मारपीट और घर में तोड़फोड़ किया. इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. विरोध करने पर बदमाशों ने ब्लेड से उसके हाथ और पैर पर वार किया. जान बचाने के लिये छात्रा और उसकी मां भाग कर मंडलघाट बाजार पहुंची. मंगल मुहम्मद नामक एक व्यक्ति ने छात्रा को थाने तक पहुंचाया और फिर बाद में इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि 14 मार्च शाम कुछ लोग अचानक घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने लगे. फिर कुछ लोग दुष्कर्म पर उतर गये. विरोध करने पर बदमाशों ने ब्लेड से हाथ और पैर पर जानलेवा हमला किया.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि घटना के बाद कोलवाली थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया. बाद में शिकायत तो दर्ज की लेकिन उसकी कॉपी नहीं दी गयी. दूसरी तरफ मददगार मंगल मुहम्मद को भी गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है. दूसरी ओर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोइ कार्यवाई नहीं कर रही है. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया कि वे इस मामले से अनभिज्ञ है. मामले की छानबीन कर उचित कार्यवायी करेंगे.