लेकिन कालियागंज अस्पताल में ही शिशु की मौत हो गयी. इसके बाद परिवार ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्से का इजहार किया.
Advertisement
अस्पताल पर इलाज में कोताही का आरोप, पांच महीने के शिशु की मौत को लेकर शिकायत
कालियागंज. इलाज में लापरवाही की वजह से पांच महीने के एक बच्चे की मौत हो जाने का आरोप उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल पर लगा है. आरोप लगानेवाला परिवार कालियागंज थाने के डालिमगांव इलाके के देउगा गांव का है. परिजनों ने बच्चे की मृत्यु के बाद अस्पताल में नाराजगी का भी इजहार […]
कालियागंज. इलाज में लापरवाही की वजह से पांच महीने के एक बच्चे की मौत हो जाने का आरोप उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज स्टेट जेनरल अस्पताल पर लगा है. आरोप लगानेवाला परिवार कालियागंज थाने के डालिमगांव इलाके के देउगा गांव का है. परिजनों ने बच्चे की मृत्यु के बाद अस्पताल में नाराजगी का भी इजहार किया. अस्पताल प्रबंधन को लिखित शिकायत दी गयी है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश मृधा ने मामले की पूरी जांच का आश्वासन दिया है.
उलटी-दस्त होने के कारण गोपाली मार्डी अपने पांच महीने के बेटे को कालियागंज अस्पताल लाया था. आरोप है कि चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे भरती करने की जगह घर भेज दिया. घर पहुंचने पर अस्पताल की दवा देने के बाद शिशु की हालत और बिगड़ गयी. इसके बाद बुधवार तड़के उसे फिर कालियागंज अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सुबह रायगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अस्पताल के अधीक्षक देवाशिष बाला ने बताया कि घटना बहुत दुखदायी है. उन्हें लिखित शिकायत मिल गयी है. उन्होंने कालियागंज अस्पताल में चिकित्सकों का अभाव रहने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement