वह बीच बचाव में पहुंचा तो बदमाशों ने उसे भी घेर कर मारपीट शुरू कर दी. धारदार हथियार से हमला कर दिया. किसी तरह से वह वहां से रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर इलाज के बाद वह हरिदेवपुर थाने पहुंचा था. हरिदेवपुर थाने की पुलिस को उसने पूरी घटना बतायी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सनी को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोप है कि थाने में लाये जाने के बाद आरोपी अभिनेता को जान से मारने की लगातार वह धमकी दे रहा था. इसके कारण परिवार के लोग दहशत में है. पीड़ित अभिनेता सोहेल का कहना है कि पूरी घटना सुनने के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने उसे हर संभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है. वहां आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, इसका भी आश्वासन लालबाजार की तरफ से दिया गया है.
Advertisement
थाने में टॉलीवुड अभिनेता को जान से मारने की धमकी
कोलकाता. बीती रात एक सड़क दुर्घटना में बचाव के लिए गये टॉलीवुड के अभिनेता सोहेल दत्ता पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. हालांकि बाद में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने सौरभ सिंह उर्फ सनी (18) नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल का आरोप है कि थाने […]
कोलकाता. बीती रात एक सड़क दुर्घटना में बचाव के लिए गये टॉलीवुड के अभिनेता सोहेल दत्ता पर कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. हालांकि बाद में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने सौरभ सिंह उर्फ सनी (18) नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. सोहेल का आरोप है कि थाने में पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार आरोपी सौरभ सिंह ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद सौरभ हरिदेवपुर थाने से लालबाजार पहुंचा और ज्वायंट सीपी (क्राइम) विशाल गर्ग से मिल कर पूरी जानकारी दी. उसने बताया कि वह कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके के धारापाड़ा रोड का रहनेवाला है. रविवार रात को वह घर से मंदिर जाने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बाहर निकला था. अचानक उसने देखा कि धारापाड़ा रोड व करुणामयी रोड क्रॉसिंग के पास उसके एक रिश्तेदार की कार को रोक कर कुछ बदमाश बदसलूकी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement