17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में फिर मिले 2000 के जाली नोट

मालदा: मालदा में एक बार फिर से 2000 रुपये के चार जाली नोट पकड़े गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा 1000 तथा 500 के नोट रद्द करने के बाद 2000 रुपये के नये नोट जारी किये गये हैं. तब से लेकर अब तक मालदा जिले में कई बार जाली नोट पकड़े जाने का मामला सामने आ […]

मालदा: मालदा में एक बार फिर से 2000 रुपये के चार जाली नोट पकड़े गये हैं. केंद्र सरकार द्वारा 1000 तथा 500 के नोट रद्द करने के बाद 2000 रुपये के नये नोट जारी किये गये हैं. तब से लेकर अब तक मालदा जिले में कई बार जाली नोट पकड़े जाने का मामला सामने आ चुका है. पिछले सप्ताह ही करीब दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये थे.

उसके बाद फिर से 8000 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं. वैष्णवनगर थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है. सोमवार देर रात पीटीएस मोड़ से इन दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. जब इनकी तलाशी ली गयी तो कुल 8000 रुपये के जाली नोट बरामद किये गये. इनके पास से दो-दो हजार रुपये के चार जाली नोट बरामद किये गये हैं. युवकों का नाम सैदुल रहमान एवं सैदुल शेख है.

दोनों का घर मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना अंतर्गत गोपालनगर गांव में है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पीटीएस मोड़ पर बस का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस को इनके पास जाली नोट होने की गुप्त सूचना मिल गयी थी. उसी सूचना के आधार पर दोनों को दबोच लिया गया. प्राथमिक जांच से पता चला है कि वैष्णवनगर इलाके से ही किसी ने यह जाली नोट उनको दिया था. उसके बाद दोनों फरक्का जाने लगे थे. पुलिस को उसने व्यक्ति का नाम भी बता दिया है. जांच प्रभावित न हो, पुलिस ने नाम बताने से इनकार कर दिया है.
पुलिस की उड़ी नींद: इस बीच, एक-पर-एक दो हजार रुपये के जाली नोट मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों को रिमांड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की जायेगी. तब कुछ और नामों का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें