हावड़ा. बाली थाना अंतर्गत बादामतल्ला में जीटी रोड पर सोमवार दिनदहाड़े बदमाशों ने एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर फ्लैट में घुसकर चाकू मारकर गृहिणी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने कमरे से खून से सना एक चाकू जब्त किया है. खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी थी.
जानकारी के अनुसार, हमले की शिकार महिला के पति मनोज सिंह की बड़ाबाजार में चाय की दुकान है. घटना के वक्त उनकी बड़ी बेटी अपार्टमेंट के नीचे ट्यूशन पढ़ने गयी थी. चार साल की छोटी बेटी और पत्नी राखी सिंह घर पर थीं. शाम चार बजे दो युवक अपार्टमेंट के नीचे आये. एक वहीं खड़ा रहा, जबकि दूसरा राखी के फ्लैट पर गया. बेल बजाने पर राखी ने दरवाजा खोला.
इसके बाद अपार्टमेंट के लोगों को चीख सुनायी दी. आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के कमरे में राखी खून से लथपथ पड़ी थी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. पुलिस हमलावरों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वारदात में किसी परिचित का भी हाथ हो सकता है. क्योंकि परिचित होने के कारण ही महिला ने दरवाजा खोला होगा.