पीड़िता न्यूटाउन के सुलंगुड़ी इलाके की रहनेवाली है. पड़ोस में रहनेवाले संजय मित्र की उक्त विवाहिता के साथ मित्रता थी. बाद में दोनों के बीच शरीरिक संपर्क हो गया. आरोप है कि उसने अंतरंग पलों की तसवीर अपने मोबाइल फोन पर खींच रखी थी.
आरोप है उक्त तसवीर को दिखा कर उसने सोशल साइट पर फैलाने की धमकी देकर उसने कई बार यौन शोषण किया. विवाहिता ने घटना की शिकायत गुरुवार को न्यूटाउन थाने में दर्ज करायी. आरोपी संजय मित्र की पुलिस तलाश कर रही है.