Advertisement
आतंकियों के निशाने पर तारकेश्वर धाम
हुगली. हुगली के तारकेश्वर धाम पर आतंकियों की नजर है. मौका मिलते ही यहां पर आतंकी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. 17 मार्च 2015 को मंदिर को उड़ाने आये आशिक अहमद नामक एक आतंकी को मंदिर परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकी आशिक मंदिर का ब्लू प्रिंट आतंकी संगठनों […]
हुगली. हुगली के तारकेश्वर धाम पर आतंकियों की नजर है. मौका मिलते ही यहां पर आतंकी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं. 17 मार्च 2015 को मंदिर को उड़ाने आये आशिक अहमद नामक एक आतंकी को मंदिर परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकी आशिक मंदिर का ब्लू प्रिंट आतंकी संगठनों को सौंप चुका है. इस घटना के बाद से जिला पुलिस चौकस हो चुकी है, लेकिन फिर भी लोगों में आतंकियाें का डर बना हुआ है. 24 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इस दिन मंदिर परिसर में देश के अलावा बंगलादेश से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं.
लाखों श्रद्धालु आते हैं पूजा करने
जिले के प्राचीन और जागृत मंदिर के तौर पर तारकेश्वर धाम की गिनती होती है. महाशिवरात्रि में अब देर नहीं है. दूर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. तारकेश्वर धाम में स्थित भगवान तारकनाथ का मंदिर की गिनती ज्योतिर्लिंगों में न हो, लेकिन मंदिर का विग्रह स्वयं-भू होने के नाते इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था और विश्वास प्रबल है. यही कारण है कि शिवरात्रि के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
पुलिस ने किये हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तारकेश्वर धाम आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने बताया कि मंदिर के चारो गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. मंदिर में प्रवेश करनेवाले हर दर्शनार्थी के सामानों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है. अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शिवरात्रि के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.
आशिक का बदला ले सकते हैं आतंकी
17 मार्च 2015 को जब आतंकी गतिविधियों से जुड़ा दुर्गापुर का छात्र आशिक अहमद मंदिर परिसर से गिरफ्तार हुआ है तब से आतंकियों की नजर मंदिर पर बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो आतंकी आशिक की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए मंदिर पर हमला बोल सकते हैं. हालांकि पुलिस ने इस मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
चोर, लुटेरों व मनचलाें पर भी रहेगी नजर
भीड़ के दौरान चोर, लुटेरे व मनचले अपनी हरकतों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो जाते हैं लेकिन इस बार पुलिस ने इनसे निबटने की पूरी तैयारी कर रखी है. जिला पुलिस की ओर से इस बार मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इतना ही नहीं भीड़में श्रद्धालुओं के पुलिसकर्मी रहेंगे. महिला श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement