35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत, सात घायल

कोलकाता. महानगर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये. तारातल्ला थाना अंतर्गत बेस ब्रिज के निकट विगत रविवार की रात एक साइकिल चालक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. गंभीर अवस्था में प्रेम चांद ठाकुर (40) नामक व्यक्ति को सीएमआरआइ […]

कोलकाता. महानगर के अलग-अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग घायल हो गये. तारातल्ला थाना अंतर्गत बेस ब्रिज के निकट विगत रविवार की रात एक साइकिल चालक को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था. गंभीर अवस्था में प्रेम चांद ठाकुर (40) नामक व्यक्ति को सीएमआरआइ अस्पताल ले जाया गया.

बे‍हतर चिकित्सा के लिए उसे एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला थाना अंतर्गत विद्यासागर पार्क इलाके का निवासी था. पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है.

मोटरसाइकिल लैंपपोस्ट से टकरायी, तीन घायल
वहीं रविवार की ही रात बेहला थाना अंतर्गत राजा राममोहन राय रोड में हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे. अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर लैंपपोस्ट से जा टकरायी. कथित तौर पर तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. घटना के बाद उन्हें विद्यासागर अस्पताल में भरती कराया गया जहां दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ कर दिया गया जबकि रंजीत दास (20) नामक युवक का इलाज जारी है.
सरसुना में वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत
इधर सरसुना थाना इलाके में अज्ञात वाहन के धक्के मेें निर्मल कांति विश्वास (40) नामक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. विद्यासागर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.
बैरिकेड से टकरायी मोटरसाइकिल
सोमवार की सुबह करीब 5.05 बजे प्रगति मैदान थाना अंतर्गत इएमबाइपास पर हुए हादसे में एक युवक घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक बलराम राजवंशी (19) नामक युवक मोटरसाइकिल से गुजर रहा था, अचानक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल लोहे के बैरिकेड से जा टकरायी. उसे साल्टलेक स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.
अम्हर्स्ट स्ट्रीट में वाहन के धक्के से तीन राहगीर जख्मी
अन्य घटना अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना अंतर्गत एपीसी रोड पर घटी. सोमवार को अपराह्न करीब 12.50 बजे तेजी से गुजर रहे एक निजी वाहन ने राहगीरों को धक्का मार दिया. घटना के बाद तपन साहा (62), देवजीत साहा (25), मोहम्मद शहाबुद्दीन (40) नामक घायलों को एनआरएस अस्पताल में भरती कराया गया. आरोपी चालक को हिरासत में लेने के साथ पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें