Advertisement
जेल से वसूली रंगदारी, तीन गिरफ्तार
बशीरहाट के जिराकुपर के एक व्यवसायी के पास आया था धमकीभरा फोन रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल से फोन कर एक व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग करने के आरोप में बसीरहाट थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को […]
बशीरहाट के जिराकुपर के एक व्यवसायी के पास आया था धमकीभरा फोन
रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी
कोलकाता : अलीपुर सेंट्रल जेल से फोन कर एक व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग करने के आरोप में बसीरहाट थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल मिस्त्री (23) और उसके दो साथी जाकिर हुसैन मोल्ला और लालू गाजी हैं.
बताया जाता है कि पांच दिन के पहले बशीरहाट के जिराकुपर के एक व्यवसायी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, फोन पर उससे रंगदारी के तौर पर पांच लाख रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. उसने घटना की शिकायत बसीरहाट थाने में की. पुलिस ने फौरन तत्परता दिखाते हुए मोबाइल नंबर के लोकेशन की जांच की. जांच के बाद नंबर का लोकेशन अलीपुर सेंट्रल जेल का पाया गया. जांच में पुलिस ने मामले में जेल में बंद अनिल मिस्री का हाथ पाया.
बसीरहाट कोर्ट से अनुमति से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसके दो साथी जाकिर और लालू गाजी भी उसके लिए काम करते हैं. पुलिस ने इन दोनों को गुरुवार रात 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. दोनों बांग्लादेश में गांजा की तस्करी करने की फिराक में थे. दोनों को बारासात कोर्ट में पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement