कस्टम अधिकारियों के अनुसार तलाशी के दौरान एक बैग से 1.20 हजार के अमेरिकी डॉलर बरामद किये गये, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 80 लाख रुपये बतायी गयी है. ये रुपये महाराष्ट्र के उल्ल्लास नगर निवासी विजय कुमार पी सुंदरानी के बताये गये हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 37 लाख रुपये की बरामदगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक राजस्थान के अलवर जिले का निवासी भक्तदीप जंग राणा और दूसरा दिल्ली निवासी अवतार सिंह बताया गया है.
Advertisement
कोलकाता एयरपोर्ट से 1.17 करोड़ की नकदी जब्त
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को 1.17 करोड़ रुपये जब्त किये. इनमें 1.20 हजार के अमेरिकी डॉलर व लगभग 37 लाख रुपये के नोट शामिल है़ं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 37 लाख रुपये बरामदगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों यात्री […]
कोलकाता. कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को 1.17 करोड़ रुपये जब्त किये. इनमें 1.20 हजार के अमेरिकी डॉलर व लगभग 37 लाख रुपये के नोट शामिल है़ं इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 37 लाख रुपये बरामदगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों यात्री कोलकाता से बैंकाक जा रहे थे. डॉलर की बरामदगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कस्टम अधिकारियों ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद आयकर विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान सामान को जब एक्सरे मशीन में डाला गया, तो उसमें बड़ी संख्या में नोट दिखे. उसकी पड़ताल करने पर 34 लाख रुपये के नये नोट मिले. दूसरे के पास से दो लाख 94 हजार रुपये के नये नोट बरामद हुए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह रकम बैंकाक एयरपोर्ट पर एक शख्स को देनी थी. कस्टम विभाग इस मामले के तार हवाला रैकेट से जुड़े होने की आशंका जता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement