पूर्व मेदिनीपुर में बहू और उसके प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम
आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर सास-ससुर, देवर और एक अन्य रिश्तेदार को मार डाला
हल्दिया : अवैध संबंध के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. घटना पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाने के लक्ष्या-दो ग्राम पंचायत के कालिकाकुंड गांव की है. शनिवार रात को घर की बहू झरना को आपत्तिजनक हालत में पड़ोसी युवक श्रीकृष्ण कुइला उर्फ जगन्नाथ के साथ ससुर रामप्रसाद कुइला ने देख लिया.
आरोप है कि इसके बाद झरना व श्रीकृष्ण ने मिलकर ससुर रामप्रसाद कुइला (72), सास निहारी बाला कुइला (63), देवर अरुण कुइला (30) और रिश्तेदार कल्पना मन्ना (45) की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. महिषादल थाने को जब इसकी खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटनास्थल से पुलिस ने रक्तरंजित धारदार हथियार बरामद किया. घटना में शामिल बड़ी बहू झरना और उसके प्रेमी श्रीकृष्ण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद कुइला के बड़े बेटे का नाम सूदेव है. उसकी ही पत्नी झरना है. सूदेव कामकाज के सिलसिले में मेचदा में रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झरना का श्रीकृष्ण के साथ अरसे से अवैध संबंध था.
कई बार रात को श्रीकृष्ण, झरना के पास आ जाता था. शनिवार रात को घर की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में दोनों को आपत्तिजनक हालत में ससुर रामप्रसाद ने देख लिया था. इस पर उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया. चीख सुनकर रामप्रसाद की पत्नी, दूसरा बेटा व एक रिश्तेदार के पहुंचने पर उन पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया.
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन भी पहुंचे. उनके अलावा सीआइ शुभंकर दे, महिषादल थाने के प्रभारी बासुकी बनर्जी व अन्य आला अधिकारी भी थे. सुकेश जैन ने बताया कि शनिवार रात को पारिवारिक घटना को केंद्र कर चार लोगों की हत्या की गयी. मामले की जांच की जा रही है. महिषादल थाना प्रभारी बासुकी बनर्जी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला अवैध संबंध का लग रहा है. मामले में घर की बहू को गिरफ्तार किया गया है.
बाद में मेचदा स्टेशन से श्रीकृष्ण उर्फ जगन्नाथ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हल्दिया अदालत में पेश करने पर झरना को न्यायाधीश ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.