Advertisement
रुपये के लिए विवाद होने पर मां का किया था कत्ल
पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास सेप्टिक टैंक में मिला था महिला का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर कत्ल करने का हुआ था खुलासा इसके बाद परिवार व इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही थी पुलिस कोलकाता : पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास मुज्जन मंडल (36) नामक एक महिला की गला […]
पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास सेप्टिक टैंक में मिला था महिला का शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर कत्ल करने का हुआ था खुलासा
इसके बाद परिवार व इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही थी पुलिस
कोलकाता : पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के पास मुज्जन मंडल (36) नामक एक महिला की गला घोंट कर कत्ल करने के मामले में मैदान थाना की पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रबिउल शेख उर्फ अरुण उर्फ पेटका (22) है. घटना के बाद आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था.
क्या है मामला
सख्ती से पूछताछ करने पर लोगों से पुलिस को पता चला कि रबिउल का अपनी मां के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने रबिउल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की. पुलिस का दावा है कि शुरुआत में इनकार करने के बाद अंत में उसने कत्ल की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि दोनों दक्षिण 24 परगना के जयनगर के रहनेवाले हैं.
पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन के दो नंबर गेट में दोनों रहते हैं और दिनभर पान, पुड़िया और गांजा बेचा करते थे. 25दिसंबर को धंधे में रुपये को लेकर दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद साजिश के तहत वह बहला कर मां को मेट्रो स्टेशन के पीछे ब्रिगेड ग्राउंड में ले गया. इसके बाद वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. कत्ल को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसने शव को टंकी में फेंक दिया, जिससे यह मौत एक दुर्घटना लगे.
इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था. उसके इस बयान के बाद मैदान थाना की पुलिस ने मुज्जन मंडल के बेटे रबिउल को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को अदालत में पेश करने पर उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बेटे के हाथों साजिश के तहत मां का कत्ल करने के खुलासे के बाद उसके परिवारवाले काभी स्तब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement