कोलकाता: बारानगर थाना के आलमबाजार इलाके में सोमवार देर रात अपराधियों ने आलू व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम सुनील साव (34) है. वह प्रमोटिंग के कारोबार से भी जुड़ा था. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी किसी ने फोन कर उसे आलमबाजार मोड़ पर बुलाया.
वह घर न जाकर अलामबाजार मोड़ की ओर चला गया, जहां रात 10.30 बजे तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. उन्होंने उसे नजदीक से गोली मार दी. खून से लथपथ वह जमीन पर गिर पड़ा.
स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह बारानगर के देश बंधु नगर का रहनेवाला था. बारानगर थाना की पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि प्रमोटिंग के कारोबार में उसका कुछ आपराधिक पृष्ठ से जुड़े लोगों के साथ संपर्क हो गया था. पुलिस ने व्यावसायिक लेन-देन में उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस घटना की जांच विभिन्न कोणों से कर रही है.
सोदपुर में बाराती को मारी गोली
खड़दा थाना अंतर्गत सोदपुर रासमणि मोड़ पर बरात में आये एक व्यक्ति को सोमवार रात दो मोटरसाइकिल सवार गोली मार कर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि श्यामनगर इलाके से सोमवार रात एक बरात सोदपुर के रासमणि मोड़ इलाके में आयी थी. इस दौरान मोटरसाइकिल से दो लोग वहां आये और बराती राज राय (35) को गोली मार कर फरार हो गया. खड़दह थाना की पुलिस ने इस संबंध में घायल बराती से पूछताछ की है. वह श्यामनगर के 22 नंबर रेल गेट इलाके का रहनेवाला है. श्यामनगर के चौरंगी इलाके में उसका नर्स व आया सेंटर मौजूद है.