कोलकाता : भारतीय शहरों की सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से पैदा हुई यातायात की समस्या दूर करने के लिए एक मुहिम शुरु की गई है जिसका लक्ष्य लोगों को पैदल चलने, साइकिल चलाने और बस से सफर करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
दूरदर्शन और केंद्रीय विकास मंत्रालय ने ट्रैफिक? अब बस करो मुहिम शुरु की है. अभिनेता राहुल बोस भी इस मुहिम का हिस्सा बन गए है. इस मुहिम के तहत इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढते जाने से पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं बची है और किस तरह लोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को नजरअंदाज करके अपने निजी वाहनों से यात्रा करने को तरजीह दे रहे है.
डीडी न्यूज के महानिदेशक एस एम खान ने बताया कि यह मुहिम एक माह तक चलेगी. इस मुहिम के तहत डीडी न्यूज पर दिखाई जा रहे वीडियो में बताया गया है कि दिल्ली में पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों को सड़क पार करते समय किस तरह अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है और कोलकाता में 174 बड़ी सड़कों पर यातायात बाधित होने के नाम पर साइकिल चलाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. न्यूज बुलेटिन के अलावा यह वीडियो सोशल मीडिया मंचों और यू ट्यूब पर भी जारी किया गया है.