जलपाईगुड़ी बम विस्फोट के थे आरोपी
एक मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन व 50 सिमकार्ड बरामद
फांसीदेवा थाना इलाके से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विशेष अभियान चला कर रविवार की दोपहर फांसीदेवा थाना इलाके के लीचूबागान इलाके से कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) के वाइस चेयरमैन टॉम अधिकारी उर्फ जयदीप राय (42) व केएलओ के वित्त सचिव मंचालाल उर्फ नीलांबर राजबंशी उर्फ डॉक्टर (41) को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक काले रंग की हिरो होंडा मोटरसाइकिल, सात मोबाइल सेट, 50 सिमकार्ड व कुछ महत्वपूर्ण कागजात बरामद किये गये.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जग मोहन ने कहा कि जलपाईगुड़ी बम धमाके के साथ ही और भी कई मामलों में यह दोनों को अभियुक्त बनाया गया था. इनकी तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार केएलओ उग्रवादियों को सोमवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जायेगा. जहां से अदालत से इन्हें रिमांड पर लेने की मांग की जायेगी.
श्री मोहन ने कहा कि इन दोनों उग्रवादियों की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. उन्होंने कहा कि रिमांड पर पूछताछ के बाद ही पता चलेगा की यह दोनों उत्तर बंगाल में और कौन-कौन से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.