बर्दवान : मेमारी थाना के पालपिट के निकट दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर तीब्र गति से ओवर टेक करने के दौरान एसबीएसटीसी की यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी व 25 घायल हो गये. जानकारी पा कर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को बस से निकाल कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. घायलों में सात यात्रियों की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत बस कर्मी का नाम समीर बोस (62) था. वह बर्दवान के ऑफिसर्स कॉलोनी का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद तकनीकी व विज्ञान विभाग के मंत्री रविरंजन चटर्जी व डिप्टी पुलिस अधीक्षक अमलान कुसुम घोष बर्दवान मेडिकल कॉलेज जा कर घायलों से मिले और बेहतर इलाज का आश्वासन दिये. अस्पताल अधीक्षक डॉ असित वरण सामंत और विधायक उज्ज्वल प्रमाणिक भी अस्पताल पहुंच कर घायलों की जानकारी ली. गंभीर रूप से घायलों में प्रकृति राय (28), दुर्गा राय (42), जिसायुल दोलेन (30) श्रीकांत सूत्रधर (28), राकेश पोना (23), विश्वजीत पाल (36) व जयंत घोष (33) शामिल हैं. अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.