कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के चौथे तल्ले से एक मां ने असमय जन्मे बच्चे को नीचे फेंक दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, श्यामपुकुर की रहने वाली 26 वर्षीया युवती गर्भपात के लिए 10 फरवरी को आरजी कर अस्पताल में भरती हुई थी. ऑपरेशन के जरिये बच्चे को हटाया जाना था. तब से वह अस्पताल के गर्भवती विभाग में भरती थी.
शुक्रवार सुबह 9.10 बजे के करीब वह शौचालय के लिए गयी थी. शौचालय के दौरान ही बच्चे का जन्म हो गया. अचानक अपने सामने बच्चे को जन्मा देख वह घबरा गयी और नवजात को चौथे मंजिल के शौचालय की खिड़की से नीचे जमीन पर फेंक दी. घटना की जानकारी टाला थाने को दी गयी.
मामले पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ने बताया कि सरकार की तरफ से 20 सप्ताह तक गर्भ में पलने वाले बच्चे को मां अपनी इच्छा अनुसार उसे ऑपरेशन के जरिये गिरा सकती है. इस मामले में बच्चे की उम्र 18 सप्ताह थी, लिहाजा पुलिस की तरफ से नेशनल चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 318 के तहत शिकायत दर्ज की गयी है.