कोलकाता: महिलाओं के साथ लगातार बढ़ते र्दुव्यवहार का मुकाबला करने के लिए अरसे से महिला पुलिस कर्मियों की किल्लत से जूझ रहे कोलकाता पुलिस को 238 महिला कांस्टेबलों का बल मिला.
नव नियुक्त सभी महिला कांस्टेबल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस आयुक्त के सामने शपथ लेकर पुलिस परिवार का हिस्सा बनी. परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने नये महिला कांस्टेबलों के चेहरे पर झलक रही भारी उत्साह की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस में काम करना एक चुनौती का विषय है. यहां हर पल पुलिस कर्मियों को एक चुनौती से गुजरना पड़ सकता है. इसके लिए तैयार रहें. किसी भी घटना को छोटी समझने की गलती ना करें. कोई भी छोटी दिखने वाली घटना बड़ी आकार ले सकती है, लिहाजा सभी घटना का महत्व समझ कर उसका सामना करें. उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस की छवि व इसकी गरिमा को उज्जवल रखना उनके महत्वपूर्ण कर्तव्य में एक है. विदेशों में पुलिस फोर्स में पुरुष और महिलाओं को समान दृष्टि से देखा जाता है.
वहां पुरुष और महिला दोनों को दृष्टि से एक साथ मिल कर कार्य करती है. लिहाजा कोलकाता पुलिस में भी महिलाओं को इस बारे में ध्यान देना होगा. ड्यूटी के दौरान नरमी बरतते हुए आम जनता का सेवक बन कर उनकी समस्याएं सुलझाने की आदत डाल ले, जिसका फायदा वे खुद देख सकेंगे. काफी समय से कोलकाता पुलिस महिला कर्मियों की किल्लत से जूझ रहा था. जिसे देखते हुए कोलकाता पुलिस के अब तक के इतिहास में इस बार सबसे बड़ी महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्तियां हुई है.
अब इन कर्मियों के मिलने पर महिला अपराध को रोकने में काफी हद तक उन्हें मदद मिलेगी. वर्ष 2013 के मध्य से इन महिलाओं को अत्याधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग दी गयी है. इनके महिला पुलिस में शामिल होने से कोलकाता पुलिस में महिलाओं का संख्या दो गुनी हो गयी है. जल्द ही इस वर्ष के अंत तक 250 और महिलाओं की नियुक्ति होगी.