Advertisement
महिला सब इंस्पेक्टर पीड़िता को देती थी धमकी
बेलियाघाटा में प्रेमिका को उसके घर के बाहर गोली मारने का मामला अस्पताल में पीड़ित महिला की हालत स्थिर, लोगों की पिटायी से आरोपी भी जख्मी कोलकाता. बेलियाघाटा इलाके के कालीतल्ला लेन स्थित घर से बाहर बुला कर प्रेमिका को गोली मारने की घटना की जांच में एक महिला सब इंस्पेक्टर का नाम सामने आया […]
बेलियाघाटा में प्रेमिका को उसके घर के बाहर गोली मारने का मामला
अस्पताल में पीड़ित महिला की हालत स्थिर, लोगों की पिटायी से आरोपी भी जख्मी
कोलकाता. बेलियाघाटा इलाके के कालीतल्ला लेन स्थित घर से बाहर बुला कर प्रेमिका को गोली मारने की घटना की जांच में एक महिला सब इंस्पेक्टर का नाम सामने आया है. वह मौजूदा समय में गरफा थाने में पोस्टेड है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता झुमकी पाल एनआरएस अस्पताल में भरती है. उसकी हालत स्थिर बनी है. वहीं गोली चलानेवाले आरोपी दीवाकर दे भी लोगों की पिटाई में जख्मी हुआ है. उसका भी एनआरएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस को प्राथमिक बयान में झुमकी ने बताया कि गोली चलानेवाले उसके आरोपी प्रेमी दीवाकर दे का बेलियाघाटा थाने में कार्यरत एक महिला सब इंस्पेक्टर से अवैध संबंध था. दीवाकर के घर रायगंज में छह महीने रहने के बाद जब वह गर्भवती हो गयी और दीवाकर ने उससे शादी नहीं की, तो उसने कुछ दिन पहले बेलियाघाटा थाना में दीवाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इस दौरान वह महिला सब इंस्पेक्टर गरफा थाना में ट्रांसफर हो गयी, लेकिन वह लगातार उसे फोन पर धमकी देती थी. यही नहीं उसका फोनकॉल भी ट्रेस करती थी. दीवाकर ने फेसबुक में उसके नाम का एक प्रोफाइल भी बनाया था.
इसमें उसने बेलियाघाटा थाना के ओसी व थाना के अन्य अधिकारियों के खिलाफ काफी अपशब्द लिखा था. इन सब की जानकारी मिलने पर उसने सबसे पहले बेलियाघाटा थाना और फिर लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण दीवाकर का साहस इतना बढ़ा कि वह उसे गोली मारने उसके घर के बाहर आ पहुंचा. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि घटना से संबंधित सभी पहलुअों की जांच की जा रही है. जल्द इसमें जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement