Advertisement
पेट्रोल पंप पर चालक की हत्या, 1.80 लाख लूटे
दुर्गापुर : कोकओवन थाना अंतर्गत एसबीएसटीसी गैरज के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के दुर्गापुर ऑटो फिलिंग रिपेयरिंग वर्क्स पेट्रोल पंप से रविवार की रात बाइक पर आये अपराधी दीपक साव ने कैश काउंटर से 1.80 लाख रुपये की लूट की. विरोध करने पर कैश काउंटर पर कर्मी के बगल में बैठे ट्रक चालक मदन […]
दुर्गापुर : कोकओवन थाना अंतर्गत एसबीएसटीसी गैरज के पास स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के दुर्गापुर ऑटो फिलिंग रिपेयरिंग वर्क्स पेट्रोल पंप से रविवार की रात बाइक पर आये अपराधी दीपक साव ने कैश काउंटर से 1.80 लाख रुपये की लूट की. विरोध करने पर कैश काउंटर पर कर्मी के बगल में बैठे ट्रक चालक मदन मोहन की गोली मार कर हत्या कर दी.
उसके आक्रामक रूख को देखते हुए पेट्रोल पंप का कर्मी और सुरक्षाकर्मी ने छिप कर अपनी जान बचायी. सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधी की शिनाख्त की. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) कुमार गौतम ने कहा कि अपराधी की शिनाख्त हो गयी है. उसकी गिरफ्तार ी के लिए छापेमारी जारी है. शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा. अकेले लूट की घटना को अंजाम देने के दुस्साहस को लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही.
कैसे हुई घटना: पेट्रोल पंप के मालिक हरिहर यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप रात्रि सेवा के लिए खुला था. कैश काउंटर पर उनका एक कर्मचारी तैनात था. पंप परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात था जबकि कैश काउंटर पर उनका ट्रक चालक मदन मोहन कर्मचारी के साथ बात कर रहा था.
उन्होंने कहा कि रात्रि 11 बजे एक युवक बाइक से पंप परिसर में घुसा. बाइक खड़ा कर उसने कैश काउंटर की ओर जाना शुरू किया. सुरक्षाकर्मी को लगा कि राशि भुगतान कर पेट्रोल लेगा. उसने उसे नहीं रोका. युवक सीधे कैश काउंटर रूम का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गया तथा रिवाल्वर निकाल कर कैश पर मौजूद कर्मी से सभी रूपये देने को कहा. कैश काउंटर कर्मी घबड़ा गया जबकि ट्रक चालक मदन मोहन ने उसका विरोध कर दिया.
इशके बाद युवक ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. उसने मदन मोहन के सिर में दो गोली तथा पेट में एक गोली मार दी. तीन गोलियों के लगते ही मदन मोहन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इधर कैश काउंटर पर मौजूद कर्मी ने डर से कैश बॉक्स खोल दिया. अपराधी कैश बॉक्स से 1.80 लाख रुपये लेकर आराम से बाहर निकला तथा पिस्टल लहराते हुए बाइक तक पहुंचा. सुरक्षाकर्मी फायरिंग की आवाज सुनते ही छिप गया था. अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
कैसे हुई शिनाख्त: अपराधी के चले जाने के बाद पंप कर्मी ने इसकी सूचना पंप मालिक श्री यादव को दी. वे घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. घटनाक्रम से अवगत होने के बाद उन्होंने पंप परिसर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की. फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद था.
पुलिस अधिकारियों ने अपराधी की पहचान स्थानीय लेबर हाट निवासी अपराधी दीपक साव के रूप में की. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. पंप कर्मी व सुरक्षाकर्मी का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
लगातार हो रही छापेमारी :
इस संबंध में एडीसीपी (ईस्ट) कुमार गौतम ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक श्री यादव ने 1.80 लाख रूपये लूट और चालक की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्यारे की पहचान हो गयी है. पुलिस उसके संभावित सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गयी है.
शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल पंप कैश काउंटर के दरवाजे को खुला रखना इस घटना का मुख्य कारण बना. यदि दरवाजा अंदर से लॉक रहता तो अपराधी इतनी आसानी से लूट व हत्या की घटना को अंजाम नहीं दे पाता. हालांकि सीसीटीवी कै मरे लगे होने से अपराधी की शिनाख्त हो गयी.
सिवान का निवासी था मृत ट्रक चालक
लूट की घटना के दौरान अपराधी की गोली का शिकार बना मदन मोहन मूलत: सिवान(बिहार) का निवासी था. पिछले दो बर्षों से पेट्रोल पंप मालिक श्री यादव का ट्रक चला रहा था. ट्रक पेट्रोल पंप में लगा कर वह अक्सरहां कैश काउंटर पर बैठा रहता था. अपराध का विरोध कर उसने अपनी जान दे दी. उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पैतृक गांव ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement