Advertisement
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की पिटायी
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में छेड़खानी की वारदात से तनाव फैल गया. छेड़खानी का प्रतिवाद करने पर दिन दहाड़े कॉलेज छात्रा को पीटने का आरोप एक युवक पर लगा. आरोपी युवक शेख अब्दुल (24) को कांथी महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कांथी के धनदीघी का रहनेवाला है. पीड़ित […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में छेड़खानी की वारदात से तनाव फैल गया. छेड़खानी का प्रतिवाद करने पर दिन दहाड़े कॉलेज छात्रा को पीटने का आरोप एक युवक पर लगा. आरोपी युवक शेख अब्दुल (24) को कांथी महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वह कांथी के धनदीघी का रहनेवाला है. पीड़ित छात्रा कांथी प्रभात कुमार कॉलेज में फिजिक्स में स्नातकोत्तर की पढ़ायी करती है. रविवार दोपहर को वह कॉलेज से स्पेशल क्लास करके कुछ साथियों के साथ कांथी सेंट्रल बस स्टैंड की ओर जा रही थी. उस वक्त कॉलेज के करीब चाय की दुकान में दोस्तों के साथ आरोपी शेख अब्दुल बैठा हुआ था. आरोप है कि दुकान से गुजरने के बाद छात्रा के संबंध में अब्दुल ने कोई अश्लील टिप्पणी की.
छात्रा ने वापस लौट कर इसका प्रतिवाद किया. इस पर दोनों में बहस हुई. अब्दुल ने छात्रा को खूब पीटा. दूसरी छात्राओं ने अब्दुल को पकड़ कर इसकी खबर थाने में दी. महिला थाने की पुलिस ने आकर पीड़ित युवती की शिकायत पर अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया. कांथी एसडीपीओ इंदिरा मुखर्जी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement