कोलकाता: राज्यसभा चुनाव में चार उम्मीदवारों की जीत के साथ राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के कुल 12 सांसद हो गये. तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मां, माटी व मानुष की जीत है. जन प्रतिनिधियों ने मतदान कर इन्हें विजयी बनाया है. वे लोग बंगाल के लोगों के हित के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पहले वाम मोरचा ने निर्दल उम्मीदवार मलीहाबादी को वोट देने का फैसला किया था, लेकिन भय से उन लोगों ने अपना वादा नहीं निभाया, हालांकि यह माकपा का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि जिन तीन वाम मोरचा विधायकों व कांग्रेस के दो विधायकों ने तृणमूल के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है. उन लोगों ने घोषणा कर दी है, वे तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. इनमें अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोग हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि इसके पहले मिथुन चक्रवर्ती व जोगेन चौधरी से कलाकारों को बंगाल में उचित सम्मान नहीं मिला. उन्हें और भी सम्मान मिलना चाहिए था. उनको इन लोगों पर गर्व है. ये बंगाल को विश्व बांग्ला बनायेंगे.
विजयी उम्मीदवारों का अभिनंदन : तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इदरीस अली ने राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व माकपा ने तृणमूल के चौथे उम्मीदवार अहमद हसन इमरान को हराने की कोशिश की थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए.