कोलकाता: महानगर में नदी के किनारों को सजाने के लिए राज्य सरकार ने अपनी कवायदें शुरू कर दी हैं. लंदन शहर में स्थित लंदन आइ की भांति राज्य सरकार ने महानगर में भी ‘कोलकाता आइ’ बनाने की योजना बनायी है.
गुरुवार को इसके लिए राज्य सरकार ने इच्छुक कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इओआइ) जारी किया है. यह जानकारी राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इस योजना को क्रियान्वित करने की योजना बनायी है. इसके लिए केएमडीए को नोडल एजेंसी बनाया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने अब प्रिंसेप घाट से लेकर अर्मेनियम घाट तक नदी के किनारों का सौंदर्यीकरण करने का फैसला किया है. इस योजना का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस योजना पर करीब 4.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
इस किनारे को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी हार्बर ब्रिज की भांति सजाया जायेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री और कई योजनाओं का उदघाटन करेंगी, जिनमें मिलेनियम पार्क से अर्मेनियम घाट तक 500 मीटर डेक स्लैब का उदघाटन भी शामिल है. मुख्यमंत्री यहां कोलकाता नगर निगम द्वारा तैयार की गयी 60 पृष्ठवाली ‘टूरिस्ट गाइड’ पुस्तिका का भी लोकार्पण करेंगी.